कौशाम्बी,
पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष द्वारा अभद्रता के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने किया डीएम को सौप की कार्यवाही की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ से अभद्रता का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को सैकड़ो की संख्या में पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला की अगवाई में डीएम सुजीत कुमार को ज्ञापन देकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामले में संगठन के लोगों ने प्रशासन को 48 घंटे के अंदर कार्रवाई करने की बात कही है, कार्रवाई नहीं होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। अधिकारी की कार्यशैली को लेकर जिले भर के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
शनिवार को पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष द्वारा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रकाश दुबे के साथ अभद्रता की गई थी। पीड़ित युवक की भूमि धरी जमीन पर माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा था जिस पर एसडीएम न्यायालय द्वारा स्थगनादेश मिला हुआ है। इसके बाद भी दबंग द्वारा लगातार जमीन पर निर्माण किया जा रहा था। मामले को लेकर जब पीड़ित आने पहुंचा तो पुलिस के लोगों ने माफिया के सामने ही पीड़ित से अभद्रता की और पीड़ित का ही चालान कर दिया।
देर शाम जब हिंदू जागरण मंच के लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो उन में आक्रोश की लहर दौड़ गई। मामले को लेकर जिले भर के हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। वह हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने मामले की गंभीरता की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि जिम्मेदार थानाध्यक्ष द्वारा लगातार माफियाओं के पक्ष में कार्रवाई की जा रही है। जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बन गया है उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बताएं समय दो दिन के कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शिखर मिश्रा, रजत कुमार, सर्वेश पटेल, हर्षित मिश्रा, कामता प्रसाद, दिनेश सिंह, पंकज कुमार, विनोद कुमार, यशवंत सिंह, राम जी, राजेन्द्र, अंकुर मिश्रा, धीरज, पवन, जेपी सरोज, चन्द्र किशोर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।