सिपाही की कार से कुचलकर मासूम की मौत मामला,लोगो ने किया चक्का जाम,प्रशासन ने परिवार को सौंपा एक लाख की सहायता राशि का चेक

कौशाम्बी,

सिपाही की कार से कुचलकर मासूम की मौत मामला,लोगो ने किया चक्का जाम,प्रशासन ने परिवार को सौंपा एक लाख की सहायता राशि का चेक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र में देर रात नशेबाज सिपाहियो की कार से कुचलकर मासूम बच्चे की मौत मामले में आक्रोशित लोगो ने सुबह फिर सड़क जमा कर दिया,सुबह सुबह सड़क जाम होने की सूचना पर तत्काल सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण और एसडीएम चायल सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंची और लोगो को समझाने का प्रयास किया, लेंकिन आक्रोशित परिजन और कस्बाई मानने को तैयार नहीं हुए और आर्थिक सहायता की मांग करते हुए प्रदर्शन करते रहे।

वही शासन के निर्देश के क्रम में एसडीएम चायल सहित सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण ने पीड़ित परिजनो से वार्ता कर उन्हे एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा है और अन्य सहायता देने का आश्वासन दिया है।इसके बावजूद आक्रोशित लोग अभी भी सड़क पर डटे हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor