मंझनपुर कोतवाल की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश,कोतवाली में शुरू हुआ पत्रकारों का प्रदर्शन

कौशाम्बी,

मंझनपुर कोतवाल की मनमानी से पत्रकारों में आक्रोश,कोतवाली में शुरू हुआ पत्रकारों का प्रदर्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाल की पत्रकार की गाड़ी ट्रांसफर मामले में मनमानी और लापरवाही से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है,पुलिस की लापरवाही से आक्रोशित पत्रकारों ने मंझनपुर कोतवाली में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।पत्रकारों के प्रदर्शन के चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के अध्यक्ष विमलेश शुक्ला ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी मंझनपुर में स्थित नाज शोरूम से लगभग दो साल पहले खरीदी थी,जिसका ट्रांसफर शोरम मालिक आज तक नही कर पाया है,जिसको लेकर कई बार पुलिस प्रशासन से लेकर एसपी तक शिकायत की गई है,लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई है,पिछले महीने इस मामले में एक FIR भी दर्ज कराई गई थी,लेकिन उसके बावजूद कोई कार्यवाई नही किए जाने से नाराज जनपद के सैकड़ो पत्रकार सोमवार को मंझनपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पीड़ित पत्रकार क्लब के अध्यक्ष विमलेश शुक्ला का आरोप है कि मंझनपुर कोतवाल संतोष शर्मा विपक्षी से ऐसी कौन सी व्यवस्था के साथ जुड़े है कि FIR दर्ज किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाई नही कर रहे है।ऐसे में प्रतीत होता है कि मंझनपुर कोतवाल द्वारा विपक्षी से मिलकर लेनदेन कर लिया है इसलिए विपक्षी पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।

मंझनपुर कोतवाल द्वारा लापरवाही मामले को लेकर एसपी के आदेश के बावजूद कोई कार्यवाई नही होने से से नाराज जनपद के सैकड़ो पत्रकारों ने मंझनपुर कोतवाली में प्रदर्शन शुरू कर दिया।पत्रकारों के धरने पर बैठने और प्रदर्शन करने की सूचना पर जिले बाहर में हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor