कौशाम्बी में कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्डों ने डीएम से की नाजिर की मनमानी की शिकायत,डीएम ने नाजिर को लगाई फटकार

कौशाम्बी,

कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्डों ने डीएम से की नाजिर की मनमानी की शिकायत,डीएम ने नाजिर को लगाई फटकार,

 

यूपी के कौशाम्बी जिले में कलेक्ट्रेट में तैनात नाजिर सुभाष जायसवाल की मनमानी की कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्डों ने डीएम से शिकायत की है।

पीड़ित होमगार्डों ने डीएम राजेश कुमार रॉय को शिकायत करते हुए बताया कि जब से नाजिर सुभाष जायसवाल बने है तभी से उनका होमगार्डो के प्रति रवैया ठीक नही है,वह आए दिन होमगार्डों को परेशान करते है,वह उनकी ड्यूटी रजिस्टर अपने पास आलमारी में रख लेते है और होमगार्डों के ड्यूटी पर आन एक बाद हस्ताक्षर करने के लिए 11 बजे के बाद बुलाते है जिससे उन्हें ड्यूटी करने में समस्या होती है।

कुछ कहने पर नाजिर उनसे अभद्रता करते है।वही एक दूसरे होमगार्ड ने डीएम से बताया की उसकी बेटी की शादी थी,लेकिन नाजिर ने उन्हें छूटी नही दी और कमांडेंट के पास भेजा जहा जाने पर कमांडेंट ने पुनः नाजिर को ही छुट्टी देने के लिए अधिकृत बताया,दोबारा जाने के बाद नाजिर ने उसे अभद्रता की जिसके बाद ADM से कहने के बाद उसे छुट्टी मिली,लेकिन छुट्टी से वापस आने के बाद देखा आटो रजिस्टर में दो दिन की अप्सेंट लगा दिया।

होमगार्डों की शिकायत के बाद डीएम राजेश कुमार रॉय ने नाजिर सुभाष जायसवाल को कार्यालय में बुलाया और फटकार लगाई कि दोबारा ऐसा न हो।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor