कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में नाला निर्माण नही किए जाने और भ्रष्टाचार को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन,किया चक्का जाम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में नाला निर्माण नही किए जाने और भ्रष्टाचार को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया है,अधिकारी के नही आने पर किसानों ने चक्का जाम कर दिया,जिससे आने जाने वाले राहगीरों,स्कूली बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा में नाला निर्माण के लिए कई बार ज्ञापन देने के बावजूद नाला निर्माण नही कराए जाने से नाराज दर्जनों किसान नगर पालिका कार्यालय भरवारी पहुंचे और धरना दे दिया,किसानों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप भी लगाए और जमकर नारेबाजी की।
ईओ राम सिंह से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह निर्वाचन की आवश्यक मीटिंग में है,उन्होंने लिपिक बबलू गौतम को इसके लिए निर्देशित किया है।वही बबलू गौतम जब ज्ञापन लेने पहुंचे तो किसानों ने ज्ञापन नही दिया और एसडीएम को बुलाने पर अड़े रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ के ज्ञापन नही लेने आने पर आक्रोशित किसानों ने भरवारी करारी मार्ग को नगर पालिका कार्यालय के बाहर ही सड़क को जाम कर दिया।सड़क जाम किए जाने की सूचना पर तहसीलदार चायल अंकिता पाठक पहुंची और उन्होंने किसानों से बात कर उनका ज्ञापन लिया और लिपिक बबलू गौतम को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया है।