मंदिर निर्माण के लिए व्यापारी से थाना प्रभारी ने मांगा एक लाख का चंदा,चंदा नही मिला तो कर रहे परेशान,व्यापारियों में आक्रोश

कौशाम्बी,

मंदिर निर्माण के लिए व्यापारी से थाना प्रभारी ने मांगा एक लाख का चंदा,चंदा नही मिला तो कर रहे परेशान,व्यापारियों में आक्रोश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पश्चिम शरीरा व्यापार मंडल अध्यक्ष और थाना प्रभारी के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, विवाद थाना परिसर में बन रहे मंदिर में एक लाख रुपए चंदे को लेकर शुरू हुआ है,आरोप है एक लाख का चंदा न देने पर इंस्पेक्टर ने व्यापारी नेता का शांति भंग में चालान कर उत्पीड़न शुरू कर दिया। व्यापारी का कहना है कि इंस्पेक्टर उसे टारगेट कर कार्रवाई कर रहे हैं। पीड़ित व्यापारी नेता ने इंस्पेक्टर और खुद की बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

पश्चिम शरीरा कस्बे मे रहने वाले विपिन कुमार केसरवानी ईंट भट्ठे के कारोबारी हैं, इसके अलावा वह व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी हैं। बृहस्पतिवार को विपिन केसरवानी ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और थाना प्रभारी पश्चिम शरीरा पर गंभीर आरोप लगाया है।इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर का एक ऑडियो क्लिप सार्वजनिक किया। इस क्लिप में थाना प्रभारी उनसे थाना परिसर में बन रहे मंदिर के नाम पर एक लाख रुपए के चंदा की डिमांड कर रहे है। थानेदार ने इसके लिए उनको किसी मनोज नाम के व्यक्ति से जल्द जल्द से मिलने की बात कही है।

पीड़ित व्यापारी नेता विपिन केसरवानी ने बताया कि चंदा के रुपए न एकत्रित कर पाने के चलते वह इंस्पेक्टर के पास नहीं गए। इस बात से नाराज़ थाना प्रभारी ने होली के पर्व पर उन्हें पकड़ कर शांति भंग की धाराओं मे चालान कर न्यायालय भेज दिया। जहां से उन्हें बड़ी मुश्किल से जमानत पर रिहा किया गया। इसके बाद से लगातार थानेदार उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित एवं परेशान कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एसपी बृजेश श्रीवास्तव से लेकर बड़े पुलिस अधिकारियों तक शिकायत की, लेकिन अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की।जिसके बाद अब व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor