कौशाम्बी,
ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में उमड़ा शिक्षकों का सैलाब,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में आनलाइन अटेंडेंस के विरोध में सैकड़ो शिक्षको ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।
ज्ञापन में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति आदेश मुख्य समस्याओं के समाधान उपरांत ही लागू किए जाने की मांग की गई है।
जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी ने बताया कि आज से पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन/ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्निशन) लागू किए जाने से पूर्व उक्त डिजिटाइजेशन व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान किये जाने की मांग करता है जिसमे अन्य विभागों की भांति आकस्मिक अवकाश की श्रेणी में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को भी हाफ डे लीव अवकाश का विकल्प प्रदान किया जाये। जिससे आकस्मिता की स्थिति में शिक्षक हाफ डे लीव अवकाश का उपभोग कर सकें।
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 30 ईo एलo प्रदान किया जाये,यदि ईo एलo प्रदान करने में कोई विधिक समस्या है तो महाविद्यालयों के शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी प्रिविलेज अवकाश (P.L.) प्रदान किया जाये।अन्य विभागों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी अवकाश के दिनों में कार्य करने पर देय ‘प्रतिकर अवकाश’ का विकल्प मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदान किया जाये। प्राकृतिक आपदा/स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता तथा जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति में शिथिलता प्रदान करने विकल्प प्रदान किया जाये।
उन्होंने कहा कि पंजिकाओ का डिजिटाइजेशन सर्वर की उपलब्धता के अधीन है, एक ही समय मे अधिक लोड से सर्वर क्रैश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए।डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभाव पूर्णं,असुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षक की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा शिक्षण कार्य भी प्रभावित होगा। अतः बेसिक शिक्षा में वर्तमान उपस्थिति की व्यवस्था ही लागू रहने दिया जाए। ओम दत्त त्रिपाठी ने कहा कि यदि उपरोक्त मांगे नही मानी गई तो ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार जारी रहेगा।
जिला सहसंयोजक मायापति त्रिपाठी ने कहा कि वर्षों से लंबित पदोन्नति,स्थानांतरण आदि मुद्दों पर विभाग असफल रहा है और ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर विभाग अपनी असफलता को छिपाने का कुत्सित प्रयास कर रहा है।
इस अवसर पर ,कुशल सिंह, गुणेश त्रिपाठी,चंद्रबली रैना प्रज्ञानंद,भूपेंद्र सिंह,मदन यादव,केशव प्रसाद,नागेश सिंह,सोनी केसरवानी, रामू सिंह,अनीता त्रिपाठी,विभा सिंह,दीपक सिंह,सुनील शुक्ला,सोमप्रकाश मिश्रा, वीरेन्द्र केशरवानी,शिवभान चौधरी आदि उपस्थित रहे।