कौशाम्बी,
ग्रामीणों ने पाट दी नाली, पानी का रास्ता कर दिया बंद,प्रशासन ने जेसीबी से किया नाली साफ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड न0 04 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (फरीदपुर) में ग्रामीणों द्वारा नाला पाट दिया गया था, जिससे पानी की निकासी न होने के कारण जल भराव हो गया। मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी पाटे गये नाले को सफाई करने गये तो विवाद शुरू हो गया।
नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ की सूचना पर भरवारी पुलिस चौकी इंचार्ज अपने सिपाहियों के साथ मौके पर पहुँचे और पाटे गये नाले को जेसीबी द्वारा नाला की सफाई का कार्य कराया गया, जिससे जल भराव की स्थिति समाप्त हो गयी।
इस दौरान मौके पर ईओ राम सिंह , चौकी इंचार्ज भरवारी, विकास बाबू सोनकर सभासद, राज बाबू सफाई नायक आदि लोग मौजूद रहे।