कौशाम्बी,
डिजिटलीकरण के विरोध में शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा 7 सूत्रीय मांगों का डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के डिजिटलीकरण के विरोध में सोमवार को शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उ.प्र. के बैनर तले मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में जूनियर शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,प्रा.शि.संघ,टी एस सी टी , बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,अटेवा पेंशन बहाली मंच,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,महिला शिक्षक संघ, एससी एसटी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, शिक्षा मित्र संघ,अनुदेशक संघ प्रतिभाग करेंगे।
इस ज्ञापन कार्यक्रम के संबंध में संयुक्त मोर्चा के संयोजक मंडल के सदस्य ओमदत्त त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक अपनी समस्याओं के निस्तारण बगैर ऑनलाइन अटेंडेंस लागू करने के विरोध में हैं,उसी के क्रम हाफ डे लीव,30 ईएल सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की गई है। शिक्षक अपनी व्यवहारिक मांगों के माने जाने तक बहिष्कार करते रहेंगे।








