कौशाम्बी,
बिजली कटौती और सूखी नहरों के मुद्दे पर बिफरे सकिपा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर किया हल्लाबोल,
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती और सूखी नहरों में जलापूर्ति न होने पर कलेक्ट्रेट का घेराव कर हल्लाबोल किया। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति और रोस्टर से विद्युत आपूर्ति करने की मांग की।
गुरुवार एक अगस्त को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिजली कटौती और सूखी नहरों में पानी न आने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्यायों की अनदेखी कर रहा है। इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आगे कहा कि किसानों की समस्यायों की अनदेखी हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओ ने अजय सोनी की अगुवाई में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया और नारेबाजी कर सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति एवं रोस्टर से विद्युत आपूर्ति करने की मांग की।
इस मौके पर एडीएम प्रबुद्ध सिंह को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में करारी माइनर नहर और रामगंगा माइनर में टेल तक जलापूर्ति करने, रोस्टर से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, गांव गांव पशुओं का टीकाकरण करने, कौशांबी जिले में सिंचाई बंधु की मासिक बैठक आयोजित करने, कौशांबी जनपद के पैसे से गैर जनपद में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा सड़क निर्माण करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने जैसी मांगे शामिल थीं। अपर जिलाधिकारी ने सभी मांगों पर विचार कर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, बद्री प्रसाद प्रजापति, पदुम नारायण सोनी, मुन्ना लाल तिवारी, रंजीत सरोज, भगवान दास वर्मा जुम्मन अली, सियाराम सिंह लोधी, राम शिरोमन पाल आदि मौजूद रहे।