कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने बिजली विभाग के आफिस पर किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिले में अघोषित बिजली कटौती एवं नहरों में पानी न छोड़े जाने की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को आम जनमानस की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि अगर बिजली की पूर्ति सही ढंग से नहीं की जाएगी तो जिले के सभी जिम्मेदार अधिकारी यह जान लें की जिले का एक-एक कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेगा,बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान, कामगार, विद्यार्थी, परेशान है,वही जिले के उद्योग धंधे बंद पड़ गए हैं, जिससे धान की रोपाई सहित किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके बोलते हुए चायल विधानसभा के पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि बिजली आपूर्ति के अभाव से उद्योग धंधे में काफी गिरावट आई है,जिससे वस्तुओं का दाम बढ़ गया है, भारी समस्या का सामना आम जनमानस किसान और युवाओं को करना पड़ रहा है ,जिस प्रकार से बारिश नहीं हो रही है किसान हताश परेशान है। इस प्रकार जिले में किसानों को जितनी बिजली चाहिए।धान की रोपाई करने के लिए उतनी बिजली नहीं दी जा रही है,उन्होंने जिले के सभी विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि किसानों को भरपूर बिजली दी जाए !
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष तलत अजीम , राम बहादुर त्रिपाठी, राकेश जायसवाल, डॉ आर के मिश्रा, सत्येंद्र प्रताप सिंह ,मोहम्मद असलम ,अलकमा उस्मानी कौशलेश द्विवेदी ,आदिल जाफरी सम्मु, रजिया बेगम, फोजिया, सावित्री देवी सरोज राज नारायण पासी, शशि प्रताप त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, मोहम्मद फरमान, फैसल अली, दीपक पाण्डेय (बाबूजी), सुरेंद्र शुक्ला, निक्की पाण्डेय, मनोज पटेल , श्याम मूर्ति त्रिपाठी ,कालका सिंह, शाहरुख , सरफराज आलम, नूरद जमा, सफीक अहमद, मोहम्मद आरिज, नैयर रिजवी लगभग सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।