कौशाम्बी,
रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मचारी की पुलिस ने सीज की बाइक,नाराज रेलकर्मियों ने कोखराज थाने का किया घेराव,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मालगाड़ी के लिए निर्धारित डीएफसी रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे रेल कर्मचारी की खड़ी बाइक को भरवारी चौकी पुलिस ने सीज कर दी,रेल कर्मचारी ने इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी से बात की तो उन्होंने नियम कानून का हवाला देते हुए बाइक सीज करने की बात कही,जिससे नाराज दर्जनों रेलकर्मियों ने सुबह कोखराज थाना पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया और भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में जुर्माने की रकम अदा किए जाने के आश्वासन पर उनका गुस्सा शांत हुआ।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा के पास का है जहा रेलवे विभाग के सुपरवाइजर अभय सिंह, पेट्रोलिंग कर्मी कमल सिंह व संदीप पटेल के साथ शुक्रवार रात डीएफसी रेलवे लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे थे। इन्होंने अपनी बाइक परसरा में ही रेलवे पुल के नीचे खड़ी कर रखी थी। आरोप है कि रात लगभग 12 बजे भरवारी चौकी प्रभारी फोर्स के साथ उधर से गुजरे और बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा ,कागजात दिखाने के बाद भी बाइक सीज कर दी। साथ ही बाइक को पुलिस चौकी लेकर चले गए।
जिसके बाद शनिवार की सुबह रेलवे कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज कर्मचारियों ने कोखराज थाने का घेराव कर पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता थाना पहुंचे तो उनसे भी रेल कर्मियों की तीखी झड़प हुई। इसके बाद चौकी प्रभारी ने जुर्माना खुद अदा करने और बाइक को रिलीज कराने का आश्वासन दिया,जिसके बाद मामला शांत हुआ।