कौशाम्बी,
पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर कौशाम्बी में लोगो ने किया विरोध प्रर्दशन,आरोपी को की फांसी देने की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहा पर पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ घटित दर्दनाक घटना के विरोध में ज़िले में आम नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया है।लोगो ने ट्रेनी डॉक्टर मोमिता देवनाथ के लिए मंझनपुर चौराहे पे एक जुट होकर इंसाफ़ की मांग की।
अमान रिज़वी ने इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत अपने गांव अमुरा से शुरू कराया, गांव की तमाम महिलाओ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।आम जनता के द्वारा किए गए इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे अमान रिज़वी ने बताया कि मैं एक बेटी का बाप हूं और देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर और उस पर हो रही राजनीति को लेकर चिन्तित हूं ।आम नागरिकों के इस प्रर्दशन का उद्देश्य जन चेतना और जागरूकता फैलाना था, साथ ही अपराधियों को त्वरित जांच के बाद फांसी की सजा दिलाने की मांग भी उठाई गई।