कौशाम्बी,
राहुल गाँधी पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस,कांग्रेसियों ने एडीएम को ज्ञापन सौप कर जताया विरोध,
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के अह्वान पर नेता विपक्ष दल राहुल गाँधी पर भाजपा के नेताओं के द्वारा लगातार हो रही अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन कर जिला कांग्रेस कौशाम्बी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन सरवर आलम कि अध्यक्षता मे राष्टृपति को संबोधित ज्ञापन ए डी एम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह को सौंपा गया।
इस दौरान सरवर आलम ने कहा कि जिस तरह से विपक्ष के नेता राहुल गाँधी के खिलाफ लगातार भाजपा के नेताओं द्वारा टिप्पणी हो रही है वह बेहद गंभीर है और कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी सभी चुनावों मे होने वाली हार की बौखलाहट मे ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रही है।
वरिष्ठ नेता मो0 शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि राहुल गाँधी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और जिस तरह से भाजपा के लोग उनपे व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं उसकी भर्त्सना की जाती है और उन्होंने सरकार से माँग किनहै की राहुल गाँधी की SPG सुरक्षा अविलंब बहाल की जाए।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से AICC मेंबर तमजीद अहमद, वाइस चेयरमैन नजमुल हसन, राम सागर मिश्रा, रविकांत प्रजापति, नदीम अहमद, मो अजमल सिद्दीकी, कमला कांत शुक्ला, मस्तूर अहमद, मो अतीक, मो रिजवान, मो मुसरफ, सचिन कुमार, सराफत आलम सहित कई कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।