मंझनपुर कोतवाल द्वारा पत्रकार से अभद्रता करने पर बिफरा इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब,प्रदर्शन कर डीएम से की शिकायत

कौशाम्बी,

मंझनपुर कोतवाल द्वारा पत्रकार से अभद्रता करने पर बिफरा इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब,प्रदर्शन कर डीएम से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय में मंझनपुर कोतवाली प्रभारी ने खबर लिखने को लेकर पत्रकार से अभद्रता की है,अभद्रता से आक्रोशित इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब ने प्रदर्शन कर डीएम मधुसूदन हुल्गी से इसकी शिकायत की है, कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन को चेतावनी भी दी है।

इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब कौशाम्बी के सदस्य एवम सुदर्शन चैनल के पत्रकार साथी अरविंद तिवारी के साथ कोतवाली मंझनपुर इंस्पेक्टर राज किशोर द्वारा खबरों के द्वेषभावना के चलते अभद्रता करने और दोबारा कोतवाली में घुसने पर पत्रिकारिता खत्म करने की धमकी देने के संबंध में इलेक्ट्रानिक मीडिया क्लब के अध्यक्ष अली मुक्तेदा के नेतृत्व में डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन सौंपा गया। डीएम साहब ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor