कौशाम्बी में नकली खाद, बीज की बिक्री और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई के लिए सकिपा ने उठाई मांग

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में नकली खाद, बीज की बिक्री और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई के लिए सकिपा ने उठाई मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से जनपद में नकली खाद, बीज की बिक्री और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। रविवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के सिराथू,धमावा, शमसाबाद, कैमा, कलुआपुर, घाटमपुर आदि का भ्रमण किया और किसानो से वार्ता की।

वार्ता के क्रम में किसानो ने बताया कि क्षेत्र की कई प्राइवेट दुकानों में नकली खाद बीज की बिक्री और खाद की कालाबाजारी होती है। लोगों का कहना था कि क्षेत्र के कई भ्रष्ट कृषि समान विक्रेता किसानो को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे किसानो का शोषण हो रहा है। आगे बताया कि लोगों का कहना था कि कई भ्रष्ट कृषि दुकानदारों के गोदामों में भारी मात्रा में खाद जमा है। जिससे खाद की कालाबाजारी होती है। साथ ही नकली और कम गुणवत्ता की खाद और बीज की बिक्री खुलेआम जारी है।

अजय सोनी का कहना है कि सरकारी समितियों से किसानो को मिलने वाले उर्वरक समय पर न मिलने या बहुत कम मात्रा में मिलने से किसानो को मजबूरन इन्ही प्राइवेट दुकानों से उर्वरकों की खरीद करनी पड़ती है। जिसपर भ्रष्ट कृषि समान विक्रेता किसानो का आर्थिक शोषण करते हैं। अजय सोनी के मुताबिक पूरे जिले में यह गोरखधंधा हो रहा है जिसपर अंकुश लगाने की जरूरत है। इस संबंध में अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी और कृषि विभाग के अधिकारियों को ऐसे भ्रष्ट कृषि दुकानदारो को चिन्हित कर इनके खिलाफ समुचित कार्यवाही करने की मांग की है अन्यथा धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।

इस अवसर पर भानू सिंह, रोहित सिंह, देवराज सिंह, अरविंद मौर्य, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor