कौशाम्बी,
काशी की नगरी मैं गौरवशाली इतिहास के साथ सरकार द्वारा छेड़छाड़ नहीं सहन करेंगे;गौरव पाण्डेय,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में एवं पूर्व विधायक विजय प्रकाश के दिशा निर्देशन पर एक ज्ञापन डीएम के माध्यम से राज्यपाल को सोपा गया, जिसमें धर्म नगरी वाराणसी काशी में गौरवशाली इतिहास के साथ सरकार के द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का विरोध संबंधित ज्ञापन दिया गया ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने बताया कि बिगत दिनों प्रधानमंत्री द्वारा पुराने प्रतिष्ठान स्टेडियम के आधुनिक निर्माण का उद्घाटन किया गया, स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से जुड़ा बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया जो की काफी आपत्तिजनक ही नहीं बल्कि शर्मनाक भी है। यह काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान है सरकार के इस गलत कार्य से काशी के लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई है और काशी के लोग बहुत दुखी हैं ।
ज्ञापन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और विधायक विजय प्रकाश ने कहा संपूर्णानंद जैसे लोकप्रिय राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठा से हटा दिया जाना महज उनका अपमान नहीं बल्कि काशी की विधान आचार्य परंपरा और सत्य एवं नैतिक मूल्य ईमानदारी आदि के आदर्श राजनीति के विरासत वह आजादी की लड़ाई के सेनानियों का भी अपमान है ।इससे पूर्व लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था ।
ज्ञापन को संबोधित करते हुए कौशांबी जिले के कांग्रेस के प्रभारी एवं प्रदेश सचिव राजेश साहनी ने कहा की प्रदेश के महान नेताओं का अपमान देश नहीं सहेगा । नरेंद्र मोदी काम करके अपना नाम लिखवाएं पुरानी विरासत को खत्म करके अपना नाम दर्ज कराएंगे तो देश पूर्व महान नेताओं का अपमान सहन नहीं करेगा ।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी, श्याम मूर्ति तिवारी ,आशीष मिश्रा पप्पू, कौशलेश द्विवेदी ,अमित द्विवेदी आजाद ,राम प्रकाश पांडा, कालका प्रसाद , राजबहादुर चौधरी, नैयर रिजवी ,अर्श खुर्शीद, दुर्गेश प्रजापति, रत्नेश, हेमंत कुमार रावत, अनिल मौर्य, गुलाम खान , मोहम्मद आरिज, फोजिया बेगम, सैफ खान, जीशान खान ,राकेश जैन, रामसूरत रैदास, रविदास, हबीब अहमद, मनोज सिंह पटेल, दीपक शर्मा, मोहम्मद मुस्लिम, विजय सिंह यादव, रामबाबू, अमृतलाल, बाबूलाल , छोटेलाल ,बिच्छू लाल, इंद्रपाल ,आनंद लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।