दिव्यांग शिक्षामित्र को बचाने उतरा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, प्रदर्शन कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

दिव्यांग शिक्षामित्र को बचाने उतरा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, प्रदर्शन कर एडीएम को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में 11 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के बीच हुए विवाद में दिव्यांग शिक्षामित्र गुलाम मुस्तफा समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।शिक्षकों ने आरोप लगाया कि यह विरोधियों की साजिश है। घटनास्थल से इनके घर की दूरी 2 किलोमीटर है। इस दौरान बुधवार को मंझनपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर शिक्षामित्रों ने एडीएम अरुण कुमार गोंड को ज्ञापन सौंपा है।

बलीपुर नारा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में बवाल हुआ था। हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के बीच हुए विवाद में दिव्यांग शिक्षामित्र गुलाम मुस्तफा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप लगाया की शिक्षामित्र गुलाम मुस्तफा को साजिश के तहत फंसाया गया है। इसकी जांच की जानी चाहिए घटना से जुड़े सारे वीडियो फुटेज की पड़ताल के बाद हकीकत सामने आ जाएगी। इस घटना से सम्बंधित तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। यहां तक कि जिसके द्वारा हस्ताक्षर कराकर प्राथना पत्र दिया गया है। उसका ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें वह स्वयं कह रहा है कि मुझसे धोखे से हस्ताक्षर कराया गया है।

एडीएम अरुण कुमार गोंड ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया की किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी,जो दोषी हैं सिर्फ़ उनके खिलाफ कार्रवाई होगी अभी मामले में जांच चल रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor