किसानो की अनदेखी कर रहा प्रशासन, खाद पानी से किसान परेशान:अजय सोनी

कौशाम्बी,

किसानो की अनदेखी कर रहा प्रशासन, खाद पानी से किसान परेशान:अजय सोनी,

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन पर किसानो की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। अजय सोनी के मुताबिक किसानो को खाद, पानी न मिलने से किसान परेशान है और जिला प्रशासन चुप है।

रविवार को समर्थ किसान पार्टी की बैठक सिराथू ब्लॉक के ग्राम उदहिन बुजुर्ग में हुई। बैठक में शामिल हुए लोगों का कहना था कि समितियों से डीएपी यूरिया न मिलने से रबी की बुवाई पिछड़ रही है। साथ ही पलेवा के समय सिंचाई विभाग नहरों की सिल्ट सफाई करवा रहा है जिससे खेतो मे पलेवा नही हो पा रहा है।

इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों से वार्ता करते हुए कहा अजय सोनी ने कहा कि जिला प्रशासन किसानो की अनदेखी कर रहा है। किसान खाद पानी से परेशान हैं और जिला प्रशासन चुप है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि सबसे ज्यादा डीएपी की समस्या से किसान परेशान हैं। समितियों से किसानो को डीएपी नही मिल रही और जो मिल भी रही है वो पर्याप्त मात्रा में नही मिलती। इससे किसानो खासकर बड़े काश्तकारों को भारी दिक्कत हो रही है।

इस संबंध में अजय सोनी ने डीएम से त्वरित स्तर पर किसानो को समितियों से पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध कराने, साथ ही करारी माइनर नहर, रामगंगा नहर समेत जिले की सभी सूखी नहरों में तत्काल टेल तक जलापूर्ति करने की मांग की है।

इस अवसर पर कमलेश दुबे, बबलू तिवारी, राजकुमार तिवारी, गौकरण तिवारी, जय सिंह यादव, गुलाब यादव, राम प्रसाद मौर्य, दुर्गा प्रसाद मौर्य, अजय मौर्य, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor