कौशाम्बी,
न्यू प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने फर्जी पत्रकारों पर नकेल कसने और जांच किए जाने को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पत्रकार बनकर गाड़ियों में प्रेस लिखकर घूम घूम कर अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों पर प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने के लिए न्यू प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
कौशाम्बी जिले में ऐसे लोगों की बाढ़ आ गई है, जिनका किसी भी अखबार, मीडिया अथवा चैनल से कोई सरोकार नहीं है। फिर भी वह अपने को पत्रकार कहते और अधिकारियों और आमजन पर अनर्गल दवाब बनाकर अवैध वसूली करते हैं।इसके लिए न्यू प्रेस क्लब कौशाम्बी के पदाधिकारियों ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर फर्जी पत्रकारों की जांच किए जाने और FIR दर्ज करने की कार्रवाई करने की मांग की है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि काफी लोग प्रेस के फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर प्रशासनिक अधिकारियों पर दवाब बनाते हैं और वह आम जनमानस को ब्लैकमेल कर रहे हैं। कई ऐसे भी हैं जो अवैध निर्माण के नाम पर भी लोगों को परेशान कर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनगिनत वाहन पर प्रेस अंकित है, जबकि इन वाहनों का पत्रकारिता से कोई वास्ता नहीं है। इसलिए जल्द ही ऐसे फर्जी पत्रकारों व अवैध यू-ट्यूब न्यूज चैनल चलाने वालों की जांच कराकर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।