कौशाम्बी,
पीतल नगरी शमसाबाद में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के लिए सकिपा नेता अजय सोनी ने उठाई मांग,
समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के पीतल नगरी के नाम से मशहूर ग्राम शमसाबाद में नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जाने की मांग जिला प्रशासन कौशांबी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है।
मंगलवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी की अगुवाई में सिराथु ब्लॉक के ग्राम शमसाबाद एक बैठक हुई।। बैठक में लोगों ने बताया कि शमसाबाद एवं आसपास के कई गांवों जैसे तेरहरा, धमावा, कनपुरव, रघवापुर, सौरई खुर्द, सेलरहा, लक्षीपुर, तुलसीपुर, मलाक पिजरो, बारा तफरीक आदि के आसपास कोई विद्युत उपकेंद्र नही होने से क्षेत्रीय विद्युत उपभोक्ताओं को भारी दिक्कत होती है। लोगों का कहना था कि इस संबंध में कई बार मांग उठाई गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लोगों का यह भी कहना था कि समसाबाद क्षेत्र में ओवरलोड की समस्या भी हर समय रहती है। साथ ही फीडर बड़ा होने के कारण अगर कही कोई फाल्ट होता है तो पूरे क्षेत्र की लाइट काट दी जाती है जिससे उपभोताओं को भारी नुकसान होता है।
साथ ही शमसाबाद बाजार और कनपुरवा बाजार जैसे बड़े बाजार होने के कारण विद्युत की खपत भी ज्यादा होती है। इस संबंध में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से ग्राम शमसाबाद में नए विद्युत उपकेंद्र स्थापित किए जाने की मांग की है। अजय सोनी ने कहना है कि पीतल नगरी शमसाबाद में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना होने से शमसाबाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों की विद्युत समस्या का निदान होगा और उपभोताओ को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर विकास कसेरा, आर्यन कसेरा, कुलदीप शर्मा,, शिवबाबू मौर्य, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।