बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज सपाइयों ने किया प्रदर्शन,राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज सपाइयों ने किया प्रदर्शन,राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन,

सदन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा टिप्पणी किए जान से नाराज सपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।सपाइयों ने प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की । कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया।

समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ऊधो श्याम यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आम्बेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इससे दलितों व पिछड़ों को काफी ठेंस पहुंची है।

इस मौके पर मौजूद सपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव ने कहा कि गृह मंत्री की टिप्पणी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। गृह मंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट गेट पहुंचे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नोकझोंक हो गई। नारेबाजी हुई। इसके बाद कार्यकता अंदर पहुंचे और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor