सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन

कौशाम्बी,

सपा राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाकर किया प्रदर्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिलें में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इंद्रजीत सरोज ने कहा कि लोकसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। सपा कार्यकर्ताओ ने गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा मांगा है।

इंद्रजीत सरोज ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया है, वह बीजेपी की पिछड़ों, दलितों और संविधान विरोधी सोच को प्रदर्शित कर रहा है।बयान को लेकर देश के गृह मंत्री से माफी मांगने की मांग की है।

उन्होंने कहा देश के गृह मंत्री अमित शाह का बयान देश के पिछड़े, शोषितों, वंचितों, दलितों और आखिरी पंक्ति में खड़े हर एक व्यक्ति का अपमान है। गृह मंत्री के बयान से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई है। उनके बयान से पिछड़ों और दलितों को गहरा आघात लगा है।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज,जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor