सरकार मुकदमा लिखकर दबा रही किसानों की आवाज ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज केस वापस लेने की उठाई मांग

कौशाम्बी,

सरकार मुकदमा लिखकर दबा रही किसानों की आवाज ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज केस वापस लेने की उठाई मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को डायट मैदान से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने झांसी में केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज मुकदमा वापस किए जाने की मांग की।

जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने बताया कि के प्रदेश सरकार किसानो की समस्या पर उनके ही ऊपर मुकदमा लिख कर उनकी आवाज दबा रही है।

जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया 26 दिसंबर को झांसी में कई दिनों तक इंतजार के बाद भी सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों की मूंगफली नहीं खरीदे जाने व कमीशन के रूप में 1400 से 1600 रुपए की वसूली से आक्रोशित किसान भोजला मंडी झांसी से अपनी मूंगफली से लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर अपनी पीड़ा सुनाने पहुंचे थे, जिसमें एक ट्रैक्टर कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंच गया जबकि बांकी लोग कलेक्ट्रेट के बाहर अपनी समस्या बताने के लिए इंतजार कर रहे थे।

इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम से किसानों की समस्या पर वार्ता करने पहुंचे, प्रदर्शन शांतिपूर्ण था इसके बावजूद पुलिस ने होमगार्ड हर प्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य सहित 50 किसानों पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट में उत्पाद मचाने मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने का कैसे दर्ज कर लिया है। इस मामले में प्रदीप जैन आदित्य ट्रैक्टर चालक रामपाल सिंह व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखाया गया है।

जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने बताया कि कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रदेश की राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है। ज्ञापन में किसानों व केंद्रीय मंत्री पर दर्ज झूठा मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्या को दूर करने की बजाय उन पर झूठे मुकदमे लिख कर आवाज दबा रही है।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव पांडे , कांग्रेस के कौशाम्बी प्रभारी प्रदेश सचिव राजेश साहनी , उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ,कांग्रेस नेता श्याम मूर्ति तिवारी ,वरिष्ठ नेता नैयर रिजवी , जिला महासचिव शशि प्रताप त्रिपाठी , रामसूरत रैदास , मोहम्मद फरमान ,दीपक पांडे बाबूजी ,कौशलेश द्विवेदी मोहम्मद आरिज , राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व अध्यक्ष अमित द्विवेदी ,सोशल मीडिया प्रभारी सचिन पांडे ,जिला सचिव मो0 नसीम , आसिफ अल्वी , राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष सैफ मंसूरी , मनजीत कुमार , भीम पाल , हेमंत रावत, गोपाल पाल ,आदित्य कुशवाहा ,उस्मान अंसारी , हितेश यादव ,बालेंद्र यादव ,इंद्रपाल ,छोटेलाल , रामदास ,बाई लाल , अमृतलाल बाबूलाल , छोटका , आशीष मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor