देश के खिलाफ गलत बयान बाजी करने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन ,कहा देश से माफी मांगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

कौशाम्बी,

देश के खिलाफ गलत बयान बाजी करने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन ,कहा देश से माफी मांगे RSS प्रमुख मोहन भागवत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के करारी में देश के खिलाफ गलत बयान बाजी करने के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया है ,इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत देश से माफी मांगे,प्रदर्शनकारियों ने मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा है।

करारी नगर पंचायत में RSS के प्रमुख के द्वारा देश के खिलाफ गलत बयान बाजी करने के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी अध्यक्ष गौरव पांडेय के निर्देश पर वरिष्ठ नेता नैयर रिजवी के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट को प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है।RSS प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा देश के शहीदों एवं देश के ऊपर कलंकित बयान करने पर छात्र संगठन (NSUI) एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर बोलते हुए NSUI कांग्रेस के छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद” ने कहा RSS के द्वारा लगातार भारत देश का सम्मान नहीं किया जा रहा है और जिस प्रकार से RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने अभद्र टीप्पणी देश के शहीदों के ऊपर की है वह बेहद ही दु:खद है, हम या मांग करते हैं कि मोहन भागवत देश से माफी मांगे एवं मोहन भागवत के ऊपर देश के विरुद्ध बयान देने पर मुकदमा लिखा जाए।

इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नैयर रिजवी ने कहा कि देश को आजादी मंदिर मस्जिद जाति और धर्म के नाम पर नहीं मिली और मोहन भागवत ने देश के शहीदों का अपमान किया है, इससे बड़ी दु:ख की बात नहीं हो सकती, हम सभी कांग्रेसी यह मांग करते हैं कि मोहन भागवत देश से माफी मांगे।

इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस के फ्रंटल संगठन SC/ST प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी ने कहा कि देश का अपमान हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे मोहन भागवत को देश से माफी मांगनी चाहिए और मोहन भागवत के ऊपर मुकदमा लिखा जाना चाहिए ।

ज्ञापन देने में शकील अब्बास, NSUI जिला अध्यक्ष सैफ मंसूरी, बिलाल हसन, एहतिशाम अहमद, रफीक, शफीक बाबा, मनोज पासी, रामलोटन, जाकी अहमद, शकील कुरेशी, राम लखन यादव, लगभग दर्जनों की संख्या में कांग्रेस एवं NSUI छात्र संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor