किसान विधेयक की वापसी की मांग को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने भरी हुंकार

कौशाम्बी

किसान विधेयक की वापसी की मांग को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने फिर हुंकार भरी है। घाटमपुर के पास खटकन के डेरा में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अजय सोनी ने की। इस अवसर पर अजय सोनी ने किसानों से वार्ता करते हुए कहा कि आज देश का किसान अपने आप में ठगा सा महसूस कर रहा है। केंद्र सरकार को सत्ता तक पहुंचाने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान था और आज केंद्र सरकार किसानों के हित के खिलाफ काम कर रही है।

आगे कहा कि बिना किसान नेताओं और किसान प्रतिनिधियों या किसानों के सलाह और विचार विमर्श के केंद्र सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारे पर तीनों किसान विधेयकों को लागू किया है, जिससे देश का किसान नाराज है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर केंद्र सरकार द्वारा कानून न बनाने पर, केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए अजय सोनी ने कहा कि जब केंद्र सरकार तीनों विधेयको को अध्यादेश के जरिए मंजूरी दे सकती है तो किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अध्यादेश लाकर कानून बनाने से क्यूं हिचक रही है?

इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा तीनों किसान विधेयकों को वापस नहीं लिया जाता, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर जवाहर सोनकर, दिलीप सोनकर, पप्पू सोनकर, सुनील सोनकर, ब्रजेश यादव, गोपाल विश्वकर्मा, लल्लन यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor