वरिष्ठ पत्रकार पर दर्ज मुकदमे के विरोध में पत्रकारों में आक्रोश,कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ADM को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

वरिष्ठ पत्रकार पर दर्ज मुकदमे के विरोध में पत्रकारों में आक्रोश,कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ADM को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामबदन भार्गव और उनके भतीजे के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज प्राथमिकी को लेकर पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कौशाम्बी न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला, प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश गौतम एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया संरक्षक ओमनीश तिवारी के नेतृत्व में जिले भर से आए सैकड़ों पत्रकार शुक्रवार को मंझनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने ADM न्यायिक प्रबुद्ध सिंह और ASP राजेश कुमार सिंह को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने मांग की है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पत्रकार और उनके परिजनों के खिलाफ किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्यवाही न की जाए।

ज्ञापन में पत्रकारों ने चेतावनी भी दी कि यदि जांच के बाद पत्रकार दोषमुक्त पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की होनी चाहिए।अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान कौशाम्बी न्यू प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेश शुक्ला, प्रेस क्लब के अध्यक्ष बृजेश गौतम एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया संरक्षक ओमनीश तिवारी,सुशील केसरवानी,अशोक केसरवानी, जिया रिजवी,अली मुक्तेदा, करन सिंह,सतीश गोयल सहित जिले के तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor