कौशाम्बी,
योगी राज में पाठशालाएं बन्द, मधुशालाएं चालू,आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर सरकार पर बोला तीखा हमला,स्कूल बन्दी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन,
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 16 जून 2025 को जारी किए गए आदेश में कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को पास के बड़े स्कूलों में मर्ज कर बन्द करने के निर्देश दिए गए हैं। इस आदेश के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंझनपुर डायट मैदान में जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद इलियास की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला और राज्यपाल के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा।
आम आदमी पार्टी ने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जहाँ एक ओर योगी सरकार ने 2025 में 27,308 मदिरालय खोले, वहीं दूसरी ओर अब तक 26,000 से अधिक प्राथमिक विद्यालय बन्द कर चुकी है और अब 27,000 और स्कूलों को बन्द करने की तैयारी में है।
आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया कि प्रदेश को किस ओर ले जाया जा रहा है – शिक्षा की ओर या विनाश की ओर? “छात्रों की कम संख्या को बहाना बनाकर स्कूल बन्द करना न केवल शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह गाँवों के बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है।
आप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि 16 जून को जारी आदेश में न तो न्यूनतम छात्र संख्या का उल्लेख है और न ही अधिकतम का। यह बाल अधिकार अधिनियम, शिक्षा का अधिकार कानून और उत्तर प्रदेश शिक्षा अधिनियम की स्पष्ट अवहेलना है। पार्टी का कहना है कि आदेश के लागू होने से न केवल लगभग 27,000 विद्यालय समाप्त हो जाएंगे, बल्कि इनसे जुड़े लगभग 1,35,000 सहायक शिक्षकों और हजारों प्रधानाध्यापकों की नौकरियाँ भी खतरे में पड़ जाएंगी।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।