कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश के 5000 विद्यालयों को बन्द करने के आदेश के विरोध में शिक्षा सत्याग्रह के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,तीन सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा,
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 500O विद्यालयों को बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार के इस निर्णय के विरोध में प्रदर्शन करते हुए शिक्षा सत्याग्रह के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।
धर्मेंद्र कुमार, काशी, संदीप कुमार, एडवोकेट विनय कुमार सहित दर्जनो लोगों ने शुक्रवार को लेकर मंझनपुर डायट मैदान में प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार का यह निर्णय अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं जनविरोधी है। छोटे-छोटे बच्चे 2 से 3 किमी० दूर कैसे जायेगे यह निर्णयन केवल शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) की भावना के विपरीत है। बल्कि इसमें गांव के गरीब बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह आदेश सविधान के अनुच्छेद 21 (A) द्वारा प्रदन्त मौलिक अधिकार -नि शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के भी खिलाफ है। इस मामले में शिक्षा सत्याग्रह के कार्यकर्ताओं तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
तीन सूत्रीय मांगें..
1. विद्यालय बन्द करने के निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए।
2. विद्यालयों में संसाधनों की कमी को दूर किया जाए।
3 . शिक्षा के क्षेत्र में निर्णय लेते समय स्थानीय प्रतिनिधियों शिक्षकों और अभिभावकों से परामर्श लिया जाए।