भंडारा के बहाने से बुलाकर ले जाने और हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाकर परिजनों और ग्रामीणों की किया सड़क जाम,दो थाने की पुलिस समझाने में जुटी

कौशाम्बी,

भंडारा के बहाने से बुलाकर ले जाने और हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाकर परिजनों और ग्रामीणों की किया सड़क जाम,दो थाने की पुलिस समझाने में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ में हुए एक्सीडेंट से युवक की मौत को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने तिल्हापुर मोड़ फोरलेन पर युवक का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया,मौके पर सराय अकिल पुलिस और पिपरी थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने और जाम हटवाने में जुटी हुई है।

मामला पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ का है जहा सोमवार की रात पिपरी थाना क्षेत्र के ठिठूरा गांव में लवकुश पुत्र पन्ना लाल निवासी इमली गांव थाना सराय अकिल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी,परिजनों का आरोप है कि अभिषेक तिवारी पुत्र रविन्द्र तिवारी गांव ठिठूरा उसको अपने साथ लेकर गए थे और रात में सूचना आई कि उसकी मौत हो गई,परिजनों पर अभिषेक पर मारने का आरोप लगाया है,पिपरी पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor