युवक से मारपीट मामले में एक अधिवक्ता को जेल भेजने के मामले में सुबह 8 बजे रिमांड देने पर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन,जिला जज ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

कौशाम्बी,

युवक से मारपीट मामले में एक अधिवक्ता को जेल भेजने के मामले में सुबह 8 बजे रिमांड देने पर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन,जिला जज ने मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

यूपी के कौशाम्बी जिले में युवक से मारपीट मामले में एक अधिवक्ता को जेल भेजे जाने को जानकारी होने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया,अधिवक्ता संगठन ने शुक्रवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया और धरना प्रदर्शन किया।

जानकारी के लिए बता दे कि युवक अभिमन्यु ओझा के साथ हिंदू रक्षा समिति के जिला संयोजक वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अवधेश शुक्ला सहित 6 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और 6 लोगों को जेल भेज दिया था,जिसमें से एक अधिवक्ता पुष्पेंद्र पांडे भी शामिल थे,अधिवक्ता को जेल भेजे जाने को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ता संगठन ने प्रदर्शन किया और पुलिस केजी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे।

अधिवक्ता संगठन के महामंत्री तुषार तिवारी के अगुवाई में अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सुबह 8 बजे अधिवक्ता की रिमांड लेने के कार्य पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जनपद सृजन और न्यायालय बनाने के 25 के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट ने प्रशासनिक दबाव में सुबह 8 बजे एक अधिवक्ता को रिमांड दी है,यह सरासर गलत है और अधिवक्ता संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor