मनौरी से पूरामुफ्ती की ध्वस्त सड़क को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

कौशाम्बी

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषणा की गई थी कि प्रदेश की सड़को को गड्ढा मुक्त मुक्त किया जाएगा। लेकिन यह घोषणा पूरी तरह से हवा हवाई साबित हुई है जिले की सड़क पूरी तरह से ध्वस्त है जिनपर गिर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। सरकार को इन सड़कों को तत्काल सही कराना चाहिए, उक्त बातें एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विवेक मिश्रा माइकल ने बुधवार को पूरामुफती में सड़क पर प्रदर्शन करते हुए कही।इस मौके पर लोगों ने सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और यह मांग रखी की जल्द से जल्द पूरामुफ्ती मनौरी जाने वाली सड़क को अच्छी तरह से और तत्काल प्रभाव से जल्द से जल्द बनाया जाए और पक्की नालियों का निर्माण हो। इस मौके पर उनके साथ सुमित पटेल,बब्बर, प्रमोद सिंह, सतीश सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor