बारिश के चलते गिरा कच्चा घर,बाल बाल बचा परिवार,घर गिरने से बेघर हुआ परिवार

कौशाम्बी,

बारिश के चलते गिरा कच्चा घर,बाल बाल बचा परिवार,घर गिरने से बेघर हुआ परिवार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हों रही बारिश अब गरीबों पर आफत बनकर गिर रही है,बारिश के चलते गरीबों के कच्चे घर जमींदोज होना शुरू हो गए है,जिससे गरीब परिवार जहा एक ओर घर गिरने से बेघर हो गए है वही खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हो गए है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के भटपुरवा का है जहा बीती रात रामभवन का परिवार से रहा था तभी उसका कच्चा घर भरभरा कर गिर गया,गनीमत रही की उस समय सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे,नही तो बड़ा हादसा हो जाता।राम भवन का कच्चा घर गिर जाने से उसकी पूरी गृहस्थी खराब हो गई और अब घर के गिर जाने से बेघर हो गया है।

प्रधानमंत्री आवास के लिए रामभवन कई सालो से परेशान है लेकिन उसे प्रधानमंत्री आवास अभी तक नही मिल सका जिसके चलते वह अभी भी कच्चे घर में रहकर अपना परिवार का पालन करता था,अब वह भी गिर गया।घर गिरने की सूचना के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने उसकी सुध नहीं ली और न ही कोई मदद की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor