भरवारी में रेलवे फाटक के पास लगा 400केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला,अंधेरे में डूबे कस्बे के सैकड़ो घर

कौशाम्बी,

भरवारी में रेलवे फाटक के पास लगा 400केवीए का ट्रांसफॉर्मर जला,अंधेरे में डूबे कस्बे के सैकड़ो घर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में रेलवे फाटक के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की शाम को शार्ट सर्किट के चलते जल गया,ट्रांसफार्मर के जलने से पुरानी बाजार मोहल्ले के लगभग 200 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है पूरा मोहल्ला दो दिनों तक अंधेरे में रहेगा।

भरवारी कस्बे में रेलवे फाटक के पास लगा 400केवीए का ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे शार्ट सर्किट से जल गया l ट्रांसफार्मर के जल जाने से कस्बे के पुरानी बाजार, गौरा रोड सहित लगभग 200 घरों में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है।बिना बिजली आपूर्ति के इस उमस भरी गर्मी और मच्छरों के आतंक से लोगो को कैसे निजात मिलेगी यह एक यक्ष प्रश्न है lवही बिना बिजली आपूर्ति के लोगो के घरों में पानी आपूर्ति भी बाधित हो गई है।

भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार, गौरा रोड के 200 घरों में बिजली संकट होने से लोगो में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश साफ देखने को मिल रहा है lपूरे मामले में भरवारी पॉवर हाउस के जेई महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बिजली आपूर्ति के गलत कनेक्सन करने के चलते शार्ट सर्किट होने से ट्रांसफार्मर फुंका है, स्टीमेट बनाकर विभाग को भेज दिया गया है, शनिवार की शाम तक ट्रांसफार्मर आने की संभावना है l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor