भरवारी में तेज़ बुखार से एक हफ्ते में हुई दूसरी मौत,बुखार से महिला की मौत के बाद लोगो में दहशत का माहौल

कौशाम्बी,

भरवारी में तेज़ बुखार से एक हफ्ते में हुई दूसरी मौत,बुखार से महिला की मौत के बाद लोगो में दहशत का माहौल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नं0 17 सरजुदास नगर में बुखार के चलते एक हफ्ते में दो लोगो की मौत हो गई,जिसके चलते मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है।

भरवारी कस्बे में पुलिस चौकी के पास महिला नाजरीन की बुखार के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई है,मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह के अंदर बुखार से दो लोगो की मौत हो चुकी है, नाजरीन पत्नी गुड्डू,(25वर्ष) 28 सितम्बर से बीमार चल रही थी, जिसके बाद ब्लड टेस्ट कराने के बाद मालूम हुआ की नाजरीन को बुखार के चलते टाइफाइड हुआ है, नजदीकी प्राइवेट हस्पताल से उनका इलाज़ चल रहा था,नाजरीन अपने पीछे दो महीने का बच्चा छोड़ गई है, जिसकी परवरिश को लेकर पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

पिछले महीने 27 सितंबर को तेज बुखार के बाद खुशी की मौत हुई थी ,जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प के नाम पर फारमेल्टी कर कई लोगो के सैंपल लिए गए थे, पर अभी तक विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने किसी को भी द्वारा सूचित नही किया कि इन लोगो मे से कोई पॉजिटिव है या नही। फिलहाल एक हफ्ते में ये बुखार से दूसरी मौत है। मोहल्ले के लोगो का कहना है कि पूरे मोहल्ले में लोग दूषित पानी पी रहे है।कई लोगो के घरों में नगर पालिका की सप्लाई में दूषित पानी आ रहा है, जिसके चलते कई लोग पीलिया से भी ग्रषित है।

सोमवार को करीब 1:30 बजे दोपहर में नाजरीन की तबियत नाजुक होने पर परिजनों द्वारा नाजरीन को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहा हालत नाजुक देखते हुए नाजरीन को प्रयागराज के लिए रेफर किया गया, प्रयागराज जाते समय रास्ते मे नाजरीन की मौत हो गई,जिससे परिजन गहरे सदमे में है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor