सीडीओ ने की आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने की आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आई0जी0आर0एस0 एवं सी0एम0 हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।

सीडीओ ने विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दियें, लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायंेगी।

उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 एवं सी0एम0 हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ता से वार्ता कर एवं मौके पर जाकर समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पायंे।

सीडीओ ने सभी अधिकारियों से कहा कि 31 अक्टूबर 2022 तक सभी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर समस्याआंे का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार श्रीवास्तव, सभी उप जिलाधिकारीगण, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं ई0-डी0एम0  कीर्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor