सीएचसी सिराथू की CBC मशीन खराब, प्राइवेट पैथोलॉजी से गरीब ब्लड की जांच कराने की मजबूर

कौशाम्बी,

सीएचसी सिराथू की CBC मशीन खराब, प्राइवेट पैथोलॉजी से गरीब ब्लड की जांच कराने की मजबूर,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी के सिराथू तहसील के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे CBC की जांच नही हो पा रही है,बुखार के चलते अपना इलाज कराने आए गरीबों को CBC की जांच के लिए बाहर के पैथोलॉजी मे भेजा जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के गेट के बगल मे प्राइवेट पैथोलॉजी मे गरीब रुपए देकर अपनी CBC की जांच करा रहे है।

अस्पताल में CBC जांच के लिए आई हुई मशीन महीनो से खराब पड़ी हुई है जिसपर स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा आहे और मरीज परेशान हो रहे है। CBC जांच के सम्बन्ध मे CHC गुलाब चन्द्र पैथोलॉजी इंचार्ज ने भी शिकायत किया है।

वही CMO सुष्पेंद्र कुमार ने बताया की सर्विस इंजिनियर को काल किया गया है उसको देख के जैसे ही ठीक हो जाएगी वैसे ही जांच शुरू कर दिया जायेगा,उन्होंने बताया कि CBC की जांच बिना मशीन के भी स्लाइड मेथड से लैब मे भी किया जा सकता है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor