रेलकर्मचारी की मनमानी से लगता है भरवारी रेलवे क्रासिंग पर जाम,घंटो जाम में फंसकर परेशान होते है लोग

कौशाम्बी,

रेलकर्मचारी की मनमानी से लगता है भरवारी रेलवे क्रासिंग पर जाम,घंटो जाम में फंसकर परेशान होते है लोग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोग परेशान हो चुके है,रेलवे कर्मचारी की मनमानी के चलते देर तक क्रासिंग बंद रखने से लोगो को घंटो जाम में खड़े रहना पड़ता है,रेलवे क्रासिंग कुछ समय के खोला जाता है तो देर तक बंद रखा जाता है। जिसके चलते देर तक क्रासिंग बंद रहने पर लंबा जाम लग जाता है,जाम में कार,बाइक सवार,स्कूली बच्चों सहित अन्य लोग फंसे रहते है और घंटो खड़े रहते है।

जाम में फंसे लोगो को बहुत अधिक समस्या का सामना करना पड़ता है।लोगो ने इसकी शिकायत भी कई बार की ,लेकिन समस्या का कोई भी हल नहीं निकला,जिसके कारण लोगो को घंटो परेशान होना पड़ता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor