कौशाम्बी,
सरकार की हर घर नल योजना को ठेकेदार लगा रहे पलीता,दो साल पहले बने पम्प हाउस से ग्रामीणों को नही मिल पा रहा पानी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल नगर पालिका परिषद भरवारी के ठेकेदार और कर्मचारी पलीता लगा रहे है।ठेकेदार की मनमानी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र के ग्रामीण लोगो को अभी तक अपने घर के नल से पीने का पानी नही मिल पा रहा है।
मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के महेशपुर जोन की है जहा जोन कार्यालय के ठीक सामने नवनिर्मित पंप हाउस से दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।वही पंप हाउस की बाहर और अंदर की फर्श धंस गई है,पम्प हाउस की फर्श पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
ठेकेदार की मनमानी ऐसी की आजतक ग्रामीणों को इस पंप हाउस से पानी नही पा रहा है।वही नगर पालिका परिषद भरवारी के महेशपुर जोन कार्यालय प्रभारी का कहना है कि इस संबंध के उन्हे कोई भी जानकारी नहीं है।जबकि इस पम्प हाउस का पूरा भुगतान नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को कर दिए जाने की सूचना मिल रही है।
नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही पर ठेकेदार भारी पड़ता दिख रहा है जहा ठेकेदार बिना कार्य के ही भुगतान लेकर मलाई काट रहा है वही ग्रामीण आज भी अपने घरों के नल से पानी के लिए तरस रहे है।वही इस मामले में अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र ने बताया कि पंप हाउस में अभी तक बिजली विभाग ने कनेक्शन नहीं दिया है,इसके लिए कई बार विभाग को लिखा गया है,पंप हाऊस की फर्श धंस गई है,अभी तक ठेकेदार को इसका भुगतान नहीं किया गया है, ठेकेदार को इसे बनवाने के लिए आदेश दिया गया है।जल्द ही उसे सही करवा दिया जाएगा।