नहर की पटरी कटने से किसानो की फसलें खराब हुई तो सिंचाई विभाग के अधिकारी और ठेकेदार होंगे जिम्मेदार..अजय सोनी

कौशाम्बी,

नहर की पटरी कटने से किसानो की फसलें खराब हुई तो सिंचाई विभाग के अधिकारी और ठेकेदार होंगे जिम्मेदार..अजय सोनी

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी मंगलवार को पुन: नहरों की सिल्ट सफाई कार्य का स्थलीय जायजा लेने निकले। सबसे पहले रामगंगा कमांड के सिराथू माइनर के गांव धमावा के पास पहुंचे जहां सिल्ट सफाई का काम नहीं हुआ था। अजय सोनी द्वारा ग्रामीणों से वार्ता करने पर ग्रामीणों ने बताया कि सिराथू माइनर की सफाई के नाम पर सिर्फ सिराथू हेड में थोड़ा सा सिल्ट सफाई का काम हुआ है, इसके बाद करीब तीन किमी तक सिल्ट सफाई का काम छोड़ दिया गया है। आगे कनपुरवा चौराहा के पास पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भट्ठा के पास कुछ दूर तक काम कराने के बाद पुन: सिल्ट सफाई का काम छोड़ दिया गया है। इस तरह सिराथू माइनर में काफी कम सिल्ट सफाई का काम किया गया है।

इस अवसर पर किसानो से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि सिंचाई विभाग के ठेकेदारो द्वारा सिल्ट सफाई का पूरा काम मानक एवं निविदा के अनुरूप नहीं करवाया गया और नहर की पटरी कटने से किसानो की फसलें खराब हुईं तो इसके जिम्मेदार सिंचाई विभाग के ठेकेदार और अधिकारी होंगे। आगे कहा कि समर्थ किसान पार्टी सिल्ट सफाई की स्थलीय स्थिति का लगातार जायजा लेगी। साथ ही जितने किमी तक का सिल्ट सफाई का टेंडर हुआ है, उतना पूरा काम विभाग को समय पर कराना होगा नहीं तो मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी। इस अवसर पर दिलीप सिंह, लाल बहादुर, भैया लाल प्रजापति, शिवलाल, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor