कौशाम्बी,
बालक मऊ पॉवर हाउस की इनकमिंग मशीन की सीटी जली,30 घंटे से दो दर्जन गांव की बिजली गायब,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर परिषद भरवारी के बालक मऊ पॉवर हाऊस में बिजली आपूर्ति हेतु लगी इनकमिंग मशीन की सीटी, बसबर जल गई,मशीन खराब होने से क्षेत्र के दो दर्जन गांव पिछले 30 घंटे से बिना बिजली के हो गए है,इन दो दर्जन गांवों से बिजली गायब है, और गांवों में ब्लैक आउट चल रहा है।
बालकमऊ से पवार हाउस से बिजली आपूर्ति पाने वाले गांव बिसारा, बलकमऊ, भदवा, नियामत पुर ,इचौली, खारा, खोराव सहित दो दर्जन गांवों में बिजली संकट आ गया , लोग बिजली आपूर्ति बाधित होने से बूंद बूंद पानी को तरस रहे है। हैंड पंप से पानी भरना पड़ रहा है l इस समय सर्दी के मौसम में घरों में ब्लोअर और हीटर चलने के चलते बिजली की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में पॉवर हाऊस में लगी मशीनों पर अधिभार भी बढ़ गया है। जिसके चलते मशीनों में लगे उपकरण जल रहे हैं। जिसे दुरुस्त करने में बिजली कर्मचारी घंटो से ठीक करने का प्रयास करते रहे लेकिन सफलता नही मिली है।
ऐसा ही शुक्रवार की सुबह तड़के लगभग 3 बजे बालकमऊ पॉवर हाउस में लगी इनकमिंग मशीन जिससे बिजली आपूर्ति की जाती है, उसमें लागी सीटी जल गई ।जिससे आपूर्ति वाले गाँवो में बिजली संकट आ गया i जहां इनकमिंग मशीन के उपकरण जलने के कारण 30 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित चल रही हैं l
इस पवार हाउस से पच्चीस गांवों में बिजली आपूर्ति दी जाती है। शुक्रावार की सुबह तड़के बिजली आपूर्ति चल रही थी ,आपूर्ति चलने के दौरान अचानक से हुये फाल्ट से इनकमिंग मशीन धू-धू कर जल गया। इसके चलते इसके सहारे चलने वाले घरों के विद्युत उपकरण शुक्रवार पुरे दिन ठप रहे। शाम को उपभोक्ताओं को जब जलने की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत जेई आर आर वर्मा से की तो उन्होंने कहा कि सुबह मरम्मत कराने की बात कह अपनी जिम्मेदारी से मुक्ति ले ली। उपभोक्ताओं के विरोध के बाद बिजली कर्मियों द्वारा दोपहर बाद इनकमिंग मशीन की सीटी, बसबार बनाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
इस संबंध में जब जेई आर आर वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि पवार हाउस के इनकमिंग मशीन में खराबी आयी है, ठीक कराने का प्रयास जारी है, जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा, मशीन बनाने के लिए कर्मचारी लगे हैं , जल्द ही बन जायेगा और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी l