यूपी में सभी जनपदों में अवशेष निराश्रित गोवंश को आगामी 31 मार्च तक शत-प्रतिशत संरक्षित करने के दिए गए निर्देश

उत्तर प्रदेश,

यूपी में सभी जनपदों में अवशेष निराश्रित गोवंश को आगामी 31 मार्च तक शत-प्रतिशत संरक्षित करने के दिए गए निर्देश,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

यूपी के विभिन्न जनपदों में अवशेष निराश्रित गोवंश को आगामी 31 मार्च तक शत-प्रतिशत संरक्षित करने के निर्देश दिये गये हैं।उक्त जानकारी देते हुये मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि अवशेष निराश्रित गोवंश को आगामी 31 मार्च तक शत-प्रतिशत संरक्षित किये जाने के संबंध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस संदर्भ में शासनादेश निर्गत कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों द्वारा गो-संरक्षण से सम्बन्धित समय-समय पर जारी शासनादेश के क्रम में आवंटित जनपद में 16 जनवरी, 2023 से 18 जनवरी, 2023 तक प्रवास करते हुये जनपद स्तरीय समीक्षा/क्षेत्र भ्रमण कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना पशुधन विभाग को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना होगा। सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों द्वारा नोडल अधिकारियों को उनके आवंटित जनपद में यथावश्यक प्रवास एवं भ्रमण के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor