टूटे हुए बिजली के खंभे और झूलते तारों से दुर्घटना के इंतेजार में भवंस मेहता महाविद्यालय, छात्रों के जीवन से हो रहा खिलवाड़

कौशाम्बी,

टूटे हुए बिजली के खंभे और झूलते तारों से दुर्घटना के इंतेजार में भवंस मेहता महाविद्यालय, छात्रों के जीवन से हो रहा खिलवाड़,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में कालेज प्रशासन की लापरवाही के चलते छात्र छात्राओं के बहुमूल्य जीवन को खतरा बना हुआ है,कालेज प्रशासन की लापरवाही से छात्र छात्राओं का जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है,कालेज के मेन गेट के पास लगे बिजली के टूटे हुए खंभे और उस पर झूलते हुए तारो से होने वाले हादसे से कालेज प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा है।

कालेज प्रशासन की इस लापरवाही के चलते कालेज आने वाले छात्र छात्राओं के जीवन को हमेशा खतरा बना हुआ है लेकिन इसके बावजूद कालेज प्रशासन अभी तक बिजली के इस टूटे हुए खंभे और उस पर झूलते हुए तारो को ठीक नहीं करा पाया है।

इस मामले में कालेज के प्राचार्य का कहना है कि बिजली का खंभा कई सालो से टूटा हुआ है,लेकिन इसमें करंट नही है,इसके लिए कालेज के मैनेजमेंट से कई बार कहा गया है लेकिन बजट नही उपलब्ध कराया गया,जिसके चलते खंभा ठीक नही कराया जा सका।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor