भरवारी में हर घर नल योजना को ठेकेदार लगा रहे पलीता, पाइप लाइन होने के बावजूद पानी को तरस रहे नवीपुर के लोग

कौशाम्बी,

भरवारी में हर घर नल योजना को ठेकेदार लगा रहे पलीता, पाइप लाइन होने के बावजूद पानी को तरस रहे नवीपुर के लोग,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में शासन की हर घर नल योजना को ठेकेदार और जेई पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे है,भरवारी नगर पालिका के वॉर्ड नंबर 14 सौहार्द नगर ( नवीपुर गांव) में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने का टेंडर 2020/21 में पास हुआ था।

गांव में और गांव से दो किलोमीटर दूर पाइप लाइन बिछाने का काम धन्नी पंप हाऊस से नवीपुर गांव तक होना था, लेकिन ठेकेदार की मनमानी और जेई की लापरवाही और कमीशन बाजी के चलते नबीपुर गांव में पाइप लाइन तो बिछ गई लेकिन पाइप लाइन को पंप से जोड़ने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने के पहले ही ठेकेदार और जेई ने मिलकर भुगतान करा लिया लेकिन गांव वालो को पानी की सप्लाई नहीं मिल सकी।

नवीपुर गांव के लोगों के अनुसार गांव में लगभग 450 मीटर पाइप लाइन ही बिछाई गई है, जबकि भुगतान 1650 मीटर पाइप लाइन बिछाने का 18 लाख रुपए का हुआ है lनवीपुर में 70 घरों में 1 हज़ार लोगों की आबादी के बीच सिर्फ 3 सरकारी हैंड पंप है, जिनमे 2 हैंड पंप ने काम करना ही बंद कर दिया है, एक हैंड पंप के भरोसे और जिन लोगों के पास निजी पंप हाऊस है, उसी से पेयजल आपूर्ति होती है l

 

इस सम्बंध में निवर्तमान जे ई उमेश कुमार ने बताया कि मै 18 महिने से नगर पालिका में नही कार्य कर रहा हूं, मैने सिर्फ रनिंग पेमेंट किया है अगर पाइपलाइन नही बिछाई गई है तो ठेकेदार इसका जिम्मेदार है।वही अगर भुगतान की बात की जाए तो बिना जेई के बिल प्रमाणित किए अगर भुगतान हुआ है तो इसमें जेई की भी जिम्मेदारी बनती है।

पाइप लाइन घोटाले के संबंध में नवागत ईओ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है,यादि ऐसा है तो इस टेंडर की फाइल मंगवाकर इसकी जांच कराई जाएगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor