भरवारी में विद्युत आपूर्ति शनिवार से बंद,जनता पानी और बिजली के लिए परेशान

कौशाम्बी,

भरवारी में विद्युत आपूर्ति शनिवार से बंद,जनता पानी और बिजली के लिए परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का असर अब भरवारी में भी दिखने लगा है,डीएम के आदेश पर भरवारी पावर हाउस में तैनात मजिस्ट्रेट और जेई भी बिजली की व्यवस्था सही नही कर पा रहे है।शनिवार की शाम से बंद हुई बिजली की सप्लाई अभी तक शुरू नही हो पाई है,जिससे जहा एक ओर जनता अंधेरे में रहने को मजबूर हो गई है वही पानी के लिए लोगो को परेशान होना पड़ रहा है।वही भरवारी पावर हाउस में तैनात मजिस्ट्रेट और जेई का कहना है कि हम लोगो को कानून व्यवस्था के लिए तैनात  किया गया है बिजली चालू करने के लिए नही।

नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई के लिए दो पावर हाउस है,भरवारी पावर हाउस में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बिजली की गुरुवार की रात से सप्लाई बंद थी,जिसके बाद डीएम के आदेश पर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो छात्र शुक्रवार को भरवारी पावर हाउस पहुंचे और बिजली की सप्लाई शुरू की,वही पावर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिष्ट्रेट के रूप में ACO चकबंदी चायल फूल चंद्र प्रसोध,जेई PWD आनंद मोहन,लेखपाल सुमित केसरवानी,कानूनगो गजेंद्र सिंह और पुलिस को तैनात किया गया।

शनिवार की रात लगभग 8 बजे से बिजली की सप्लाई फिर से बंद हो गई,जिसे पालीटेक्निक के छात्र चालू नही कर सके,जिससे पूरी रात लोगो को फिर से अंधेरे में रहना पड़ा,वही रविवार की सुबह से ही लोग पावर हाउस पहुंचे लगे और जानकारी लेनी चाही तो मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात ACO चकबंदी चायल फूल चंद्र प्रसोध,जेई PWD आनंद मोहन का कहना है कि कही फाल्ट हुआ है,जिससे बिजली पावर हाउस में नही है,वही उनका कहना है कि हमको कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है न की बिजली को ठीक कराने के लिए।अब इस स्थिति में भरवारी की जनता पानी और बिजली के लिए परेशान है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor