खेतो में आगजनी से हुए फसल के नुकसान का अन्नदाता को मिले समुचित मुआवजा.अजय सोनी

कौशाम्बी,

खेतो में आगजनी से हुए फसल के नुकसान का अन्नदाता को मिले समुचित मुआवजा.अजय सोनी,

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी गुरुवार को सिराथू ब्लॉक के नारा गौरा गांवों के बीच आगजनी की घटना का स्थलीय जायजा लिया और पीड़ित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान अजय सोनी ने जिला एवं तहसील प्रशासन से तत्काल पीड़ित किसानो को समुचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।

गुरुवार को सकिपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी आगजनी की घटना का स्थलीय जायजा लेने ग्राम नारा गौरा पहुंचे। मौके पर मौजूद मिले किसानो से वार्ता के दौरान अजय सोनी को घटना की सारी सच्चाई पता चली। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कम से कम 50 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया है। इससे क्षेत्र के कई गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं और परिजनों के भरण पोषण के लिए दाने दाने मोहताज हो गए हैं।

इस मौके पर मौजूद रहे ग्रामीणों वे वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही आगजनी की घटना से प्रभावित हुए किसानो को मुआवजे की मांग को लेकर समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में अधिकारियों से वार्ता की जायेगी और पीड़ित किसानों को समुचित मुआवजे दिलाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि आगजनी की घटना से पीड़ित की अन्नदाता को जिला एवं तहसील प्रशासन समुचित मुआवजा दिया जाए अन्यथा समर्थ किसान पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी। इस मौके पर वीरेंद्र तिवारी, पुष्पराज सिंह, विजय सरोज, मुकेश सरोज, अनिल कुमार, राकेश आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor