कौशाम्बी,
7 से 10 मई तक चार दिनों के लिए बंद रहेगा भरवारी का रेलवे क्रासिंग,रोही बाईपास से होकर गुजरेंगे वाहन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन के मरम्मतिकरण का कार्य होना है जिसके लिए 7 मई की सुबह 6.30 बजे से 10 मई की शाम को 6 बजे तक के लिए रेलवे क्रासिंग भरवारी बंद रहेगी।
रेलवे फाटक बंद होने से पैदल यात्रियों,साइकिल वाले ,बाइक वालो को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।इस दौरान सभी प्रकार के वाहन रोही बाईपास से होकर गुजरेंगे।वही सुबह से ही स्कूल की बसों से स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चों को भी समस्या से जूझना पड़ेगा।








