कौशाम्बी
नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा मौहल्ले में सरजू पासी का घर कच्चा है,पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते सरजू पासी का कच्चा घर भरभराकर गिर गया।कच्चा घर ही इनके परिवार के रहने का एकमात्र सहारा था जो कि बारिश में गिर गया।घर गिरने से सरजू पासी का परिवार बेघर हो गया है।