डिप्टी सीएम के गृह जनपद की सड़कों का हाल बेहाल,तालाब बन जाती है बारिश में सड़क

कौशाम्बी

यूपी में भाजपा की योगी सरकार का समय पूरा होने को है,योगी आदित्यनाथ ने यूपी की बागडोर संभालते ही यूपी की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का सीमित समय का आदेश किया था।सरकार के आदेश एवम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद एवम लोक निर्माण विभाग के मंत्री,राज्य मंत्री होने के बावजूद कौशाम्बी जिले की सड़कें आज तक गड्ढा मुक्त नही हो पाई है।सरकार के सख्त आदेशो के बावजूद प्रशासन की इस लापरवाही का जिम्मेदार किसे माना जाए।बहरहाल कौशाम्बी जिले की सड़कों के बुरे हाल का जिम्मेदार कोई न कोई तो होगा जिसके चलते गड्ढे वाली सड़को पर लोगो को आज भी चलना पड रहा है।चायल विधान सभा क्षेत्र के मनौरी मातपुर मार्ग की खस्ताहाल सड़क,चायल,सिराथू और मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाली भरवारी से करारी की सड़क प्रशासन की लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का जीता जागता उदाहरण है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor