कौशाम्बी में राम वन गमन मार्ग पर सड़क को निकल आए फोड़े,बीमार सड़क का विभाग नही करा रहा इलाज

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में राम वन गमन मार्ग पर सड़क को निकल आए फोड़े,बीमार सड़क का विभाग नही करा रहा इलाज,

यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी जिले का लापरवाह PWD विभाग सड़क पर बने गड्ढों को भर नही पा रहा है,विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि कौशाम्बी जिले से होकर गुजर रहे राम वन गमन मार्ग पर सड़क को फोड़े निकल आए है ,बीमार सड़क का PWD विभाग इलाज भी नही करा पा रहा है,सड़क पर निकले फोड़ों पर गिरकर सैकड़ो बाइक सवार राहगीर घायल हो गए है।समस्या के निदान के लिए PWD विभाग के एक्शियन ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार किया है।

नगर पालिका भरवारी के बिसारा से लेकर नगर पालिका मंझनपुर के कादीपुर तक सड़क पर कई स्थानों पर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है,इन गड्ढों से गिट्टिया निकल कर बाहर सड़क पर बिखर गई है,वही सड़क के गढ्ढे के बगल में बड़े बड़े ऊंचे पहाड़ जैसे सड़क दिखाई पड़ने लगी है,इन गड्ढों और ऊंची सड़क के चलते बाइक सवार सैकड़ो लोग घायल हो चुके है।वही प्रतिदिन सभी अधिकारी इसी मार्ग से होकर गुजरते है लेकिन कोई भी अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

स्थानीय निवासी रमेश और नितेश का कहना है कि आए दिन लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते है,हम लोग उनको भागकर उठाते है और इलाज कराते है,कई बार अधिकारियों से कहने के बावजूद इसे बनवाया नही जाता है,जिससे लोग आए दिन गिरते है और कई लोग तो मौत के गाल में  ही समा चुके है।

वही इस मामले में PWD विभाग के एक्सियन हरबंश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा बारिश में ऐसा हो जाता है,गड्ढों की जानकारी नहीं है इसे दिखवाया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor